वसुंधरा को नोटिस

November 05 2013


राजस्थान के हालिया जनमत सर्वेक्षण में अशोक गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस वसुंधरा राजे के नेतृत्व वाली भाजपा से काफी पीछे चल रही है, सो अब कांग्रेस ने साम,दाम,दंड,भेद की नीति को अपनाने का निर्णय लिया है और कांग्रेसनीत केंद्र सरकार की मंशाओं को भांपते हुए आयकर विभाग ने वसुंधरा राजे को तुरंत-फुरंत एक नोटिस जारी कर उनसे पिछले तीन वित्तीय वर्ष में अपने क्रेडिट कार्ड द्वारा विदेश में खर्च किए गए चार मिलियन डॉलर का हिसाब मांगा है, वसुंधरा भी कम नहीं है वह भी इस नोटिस को एक चुनावी मुद्दा बनाने जा रही है और अशोक गहलोत से उनके पिछले पांच सालों का हिसाब-किताब मांगने जा रही हैं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!