वरुण की अन्ना धुन

August 28 2011


पार्टी लाइन से दीगर (जब तक भाजपा अन्ना को समर्थन देने के मुद्दे पर असमंजस में थी) वरुण गांधी ने जिस प्रकार अन्ना हजारे आंदोलन को बढ़-चढ़कर समर्थन दिया, इससे उनके युवा समर्थकों की तादाद में खासी वृध्दि हुई है। दरअसल श्री-श्री रविशंकर ने वरुण की बात अन्ना से करवाई थी और अन्ना ने ही इस भगवा गांधी से रामलीला मैदान आने का आग्रह किया था, पर साथ ही यह भी साफ कर दिया था कि वे वरुण को अपने मंच पर नहीं बुला पाएंगे, क्योंकि उनके पूर्व में लिए संकल्प के मुताबिक उनका मंच राजनेताओं के लिए निषिध्द है, पर वक्त की नब्ज भांपने में माहिर युवा गांधी समझ गए थे कि अगर वे अनशन स्थल पर जाकर जनता के बीच भी बैठते हैं तो भी उन्हें वाह-वाही तो उतनी ही मिलेगी। सो अपने चचेरे भाई राहुल से दीगर वरुण का यह स्टैंड उन्हें एक नई सियासी जमीन मुहैया करा गया।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!