लौट के नेताजी…

February 07 2010


लौट के नेताजी घर को आए, अमर क्या गए उनका पुराना समाजवाद जाग उठा है, जब नेताजी पूरी तरह अमर के रंग में रंगे थे तो जाने-अनजाने उनके ऊपर ‘कॉरपोरेट कलचर’ भी हावी हो गया था, कभी मैले कुर्चेलेर् कुत्ते व धोती में सियासी पगडंडियों पर महात्वाकांक्षाओं का सफर तय करने वाले मुलायम सिंह हालिया दिनों में दिन में चार से पांच दफे तो अपनी धोती बदलने लगे थे, पुराने दोस्तों से निष्ठा तो न जाने उन्होंने कब की बदल ली थी। पर अब नेताजी को एक-एक कर उनके पुराने खांटी समाजवादी मित्र याद आने लगे हैं। पिछले दिनों जनेश्वर मिश्र की शोकसभा में नेताजी के पुत्र अखिलेश यादव के.सी.त्यागी के बगलगीर नजर आए, सुना जाता है कि के.सी.त्यागी के पुत्र की शादी में मुलायम सिंह 6 फरवरी को अपने दल-बल के साथ शरीक हो रहे हैं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!