लाजवाब हुए पीएम

April 01 2012


राज्यसभा से रिटायर होने वाले सांसदों की वह विदाई पार्टी थी, जिसमें हाई टेबल (वीआईपी टेबल) पर स्वयं प्रधानमंत्री भी मौजूद थे, भाजपा के प्रवक्ता और उत्साही नेता प्रकाश जावडेक़र ने एकबारगी तो प्रधानमंत्री को असमंजस की स्थिति में डाल दिया, कुछ ऐसे कि पीएम से कोई भी जवाब देते नहीं बना। दरअसल, जावडेक़र ने यूं ही बातों ही बातों में डा. मनमोहन सिंह से पूछ लिया कि ‘सर आपकी अरेंज मैरिज है या लव मैरिज’ इस पर प्रधानमंत्री से कोई जवाब देते नहीं बना, वे तनिक लजा कर बगले झांकने लगे।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!