लखनऊ से राजनाथ |
October 23 2013 |
भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह बेहद सफाई से अपनी सियासी पारी खेल रहे हैं, बदले घटनाक्रमों ने उन्हें स्वाभाविक रूप से पार्टी में मोदी के बाद नेता ‘नंबर दो’ का दर्जा दिलवा दिया है, पर मोदी का हनुमान बनकर भी उन्होंने अपने लिए एक नया सियासी रास्ता बना लिया है। सो, राजनाथ 2014 का लोकसभा चुनाव गाजियाबाद के बजाए लखनऊ से लडऩे की तैयारी में है, लखनऊ चूंकि अटल जी सीट है, सो राजनाथ का मानना है कि यहां से वे कोई हल्का उम्मीदवार मैदान में नहीं उतार सकते, लखनऊ संसदीय सीट को लेकर अध्यक्ष जी के मन में बस दो ही नाम चल रहे हैं एक तो स्वयं का, दूसरा नरेंद्र मोदी का। |
Feedback |