रिलांच होंगे राहुल गांधी

April 16 2012


यूपी में कांग्रेस की बुरी हार से बेजार गांधी परिवार के वफादार एकबारगी पुन: राहुल गांधी को ‘रिलांच’ करने की तैयारियों में जुटे हैं। पार्टी को लगता है कि राहुल को राजनीति में स्थापित करने की 8 वर्षों में चली आ रही कांग्रेसी मुहिम को यूपी के नतीजों से करारा झटका लगा है। पिछले कुछ दिनों में इस मसले को लेकर 10 जनपथ और 12 तुगलक लेन में कई दौर की बातचीत हो चुकी है। और इस योजना पर काम हो रहा है कि कैसे राहुल को ‘रिलांच’ करने के लिए एक नई टीम का गठन हो। ‘ब्लैकबेरी जेनरेशन’ की राहुल की टीम को गांधी परिवार के पुराने वफादारों से बदला जा सकता है। सोनिया स्वयं देसी व भारतीय तरीकों के प्रयोग की पक्षधर है, जैसा कि उनके मामले में फोतेदार, वोरा, अहमद पटेल, अंबिका सोनी, नटवर सिंह आदि ने किया था, उन्हें गांव-गांव घुमाया गया था, कुंभ में गंगा स्नान कराया गया था। सो, मुमकिन है कि गुजरात चुनावों में राहुल गांधी को एक बदली भाव-भंगिमाओं और कुछ अभिनव प्रयासों के साथ उतारा जाएगा, और इस अभियान की कमान सोनिया वफादार अहमद पटेल के हाथों में हो सकती है, जिन्हें ‘टीम राहुल’ किंचित पसंद नहीं करती है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!