रिपोर्ट कार्ड से लगेगी वाट |
October 06 2013 |
मोदी ने कोर ग्रुप की बैठक में साफ कर दिया है कि सिर्फ जीत सकने का माद्दा रखने वाले उम्मीदवारों को ही पार्टी टिकट से नवााा जाएगा, सो भाजपा के तमाम निवर्तमान सांसदों की एक रिपोर्ट कार्ड तैयार हो रही है। उनके संसदीय क्षेत्रों में कई सर्वेक्षण एजेंसियां गुप्त जनमत सर्वेक्षण करवा रही हैं और निवर्तमान सांसदों के ‘एंटी इंकमबेंसी ग्राफ’ तैयार किए जा रहे हैं। सांसदों के उनके परफारमेंस और क्षेत्र की जनता से मिले फीडबैक के आधार पर अंक दिए जा रहे हैं। इस परीक्षा में जो निवर्तमान सांसद फेल हो गए, उन्हें पार्टी टिकट से महरूम किया जा सकता है। इस चार्ट में बिहार के सबसे ज्यादा वर्तमान भाजपा सांसदों के टिकट कटने की संभावना व्यक्त की गई है। |
Feedback |