राहुल से मिले रामदेव |
September 05 2009 |
अपनी विदेश यात्रा से दो दिन पूर्व योग गुरू बाबा रामदेव राहुल गांधी से मिलने जा पहुंचे और दोनों में बातों का सिलसिला कुछ यूं चला कि देखते-देखते एक घंटा गुजर गया। अब राहुल की चौंकने की बारी थी, अतिशय विनम्रता का परिचय देते हुए उन्होंने बाबा के आने का मर्म जानना चाहा और यह भी जानना चाहा कि क्या वे उत्तराखंड में कहीं से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं? बाबा को युवा गांधी की यह पेशकश ज्यादा रास नहीं आई, बोले फिलहाल वे राजनीति से दूर रहना चाहते हैं। वह तो बाद में बाबा के एक चेले ने राहुल को समझाया कि आखिर बाबा चाहते क्या थे? क्या राज्यसभा में मनोनयन? यह तो राहुल जाने या फिर बाबा! |
Feedback |