राहुल से मायूस सोनिया |
December 01 2013 |
गुजरते वक्त ने भले ही कांग्रेस सुप्रीमो सोनिया गांधी को सियासत की बदलती करवटों का मिजाज पढऩे में माहिर बना दिया हो, पर इन दिनों दो वजहों से उनके ऊपर मायूसी हावी है, एक तो चुनाव प्रचार के लिए वो अपनी हेल्थ को माकूल नहीं पा रहीं, चुनांचे कांग्रेसी मैनेजरों को इन 5 राज्यों के चुनावों में उनकी चुनावी रैलियों में कटौती करनी पड़ी है। वहीं एक मां और एक राजनेत्री के तौर पर अपने पुत्र व कांग्रेसी उपाध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर उनकी चिंताएं बढ़ गई हैं, दिल्ली व जोधपुर की राहुल की चुनावी सभाओं में जिस तरह लोग उठकर जाने लगे, रोकने से भी न रूके, यह बात सोनिया को साल गई है। उनके दिवंगत पति राजीव गांधी के एक करीबी मित्र जब सोनिया से मिलने पहुंचे तो सोनिया ने बेहद भावुक होकर उनको अपना हाले दिल सुनाया और चिंता जताई कि तमाम प्रयासों के बावजूद भी राहुल ‘क्लिक’ नहीं हो रहे हैं, सोनिया अपने पति के मित्र से जानना चाहती थी कि राहुल को प्रोजेक्ट करने में कांग्रेस से कोई रणनैतिक चूक तो नहीं हो रही? समझा जाता है कि सोनिया ने राहुल को सदैव घेरे रखने वाली मंडली को लेकर भी नाखुशी जाहिर की है, 5 राज्यों के चुनावी नतीजे अगर सोनिया के मनोनकूल नहीं आए तो कुछ तो बदलेगा, चाहे तो कमान या फिर राहुल की मंडली। |
Feedback |