राहुल के बचाव में संघ प्रमुख

September 05 2010


लगता है अब निकट भविष्य में भाजपा का राहुल गांधी पर हमला फिलवक्त थम जाएगा, अब चाहे माननीय अध्यक्ष जी को युवा गांधी में कोई करिश्मा न भी दिखे तो वे कुछ बोल नहीं सकते। मोहन भागवत का भाजपा नेताओं को बड़ा ही स्पष्ट संदेश आया है कि वे राहुल के खिलाफ कुछ न बोलें। संघ प्रमुख का मानना है कि राहुल अभी ‘टेस्टेड’ नहीं हैं, पर वे बातें अच्छी कर रहे हैं, वैसे भी लोकसभा चुनावों में अभी साढ़े तीन साल का वक्त है, सो राहुल पर हमला अभी ‘प्रीमैच्योर’ होगा। मुमकिन है संघ प्रमुख की इस नसीहत का भाजपा नेताओं पर अच्छा असर हो।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!