राहुल की राह पर |
January 13 2010 |
राहुल गांधी पर सिर्फ सोनिया और कांग्रेसजनों की नहीं अपितु लालू व मुलायम जैसे क्षेत्रीय क्षत्रपों की भी पैनी नजर है। एक और यादव नेता शरद यादव राहुल को इतनी गंभीरता से लिए जाने के पक्षधर नहीं, पर अब अमर विच्छेद का दंश झेल रहे मुलायम ने अपने पुत्र अखिलेश को बुलाकर यह नसीहत दी है कि वे राहुल के कार्यकलापों पर नजर रखें, और जिस प्रकार राहुल ने कांग्रेस में एक नई जान फूंकने के लिए युवा कांग्रेस और एनएसयूआई में इतना सारा वक्त लगाया है, मुलायम चाहते हैं कि अखिलेश सपा की युवा इकाई को ऐसे ही पुनर्जीवित करने का प्रयास करे। लालू झारखंड में कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर अचंभे में है, 6 महीने पूर्व राजनैतिक पर्यवेक्षक झारखंड में कांग्रेस के सफाए की भविष्यवाणी कर रहे थे और इन चुनावों में जब धुंध छंटी है तो झारखंड के नए चुनावी नतीजों में कांग्रेस अपने प्रदर्शन से बम-बम है। |
Feedback |