राहुल की चिट्ठी में सुषमा कांग्रेसी |
August 22 2010 |
कांग्रेसी युवराज राहुल गांधी को उनके जन्मदिन की बधाई देने के लिए तब नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज ने कई-कई बार राहुल को फोन लगाया था पर राहुल के ऑफिस वाले सुषमा को राहुल से ‘कनेक्ट’ कर पाने में असफल रहे थे। तब थक-हार कर सुषमा ने राहुल को उनके जन्मदिन पर एक बधाई-पत्र ही भेज दिया, अभी कुछ रोज पूर्व राहुल ने उस बधाई पत्र के धन्यवाद में सुषमा को एक पत्र लिखा है, पत्र खूबसूरत है, अंग्रेजी में है, उसका लब्बोलुआब है कि ‘आपकी स्नेहिल भावनाओं के अतिरेक से मैं भावुक हूं…’ आदि-आदि। पर राहुल के इस पत्र में सुषमा स्वराज, नेता लोकसभा लिखा हुआ है। अब यह राहुल के दफ्तर की भूल है या इस भूल में कोई सियासी शूल है, यही बात तो समझने की है। |
Feedback |