राहुल का फुटबॉल प्रेम

July 11 2010


जब पूरी दुनिया फुटबॉल यानी फीफा के बुखार में डूबी हो तो हमारे कांग्रेसी युवराज भला कैसे इससे अछूता रह पाते। अपने कुछ खास मित्रों, अपने जीजा रॉबर्ट वढेरा और भांजे दस वर्षीय रेहान के साथ राहुल गांधी जर्मनी-स्पेन के बीच हुए सेमीफाइनल मुकाबले से एक रोज पहले साउथ अफ्रीका जा पहुंचे। उन्होंने जर्मनी-स्पेन सेमीफाइनल का जमकर लुत्फ उठाया और वे शनिवार को जर्मनी-उरुग्वे तथा रविवार को स्पेन-नीदरलैंड फाइनल के बाद ही स्वदेश लौटेंगे। और भारत वापसी के तुरंत बाद अपने यूपी के प्रस्तावित दौरों पर निकल जाएंगे। क्योंकि उन्हें दे-दनादन कई सियासी गोल जो दागने हैं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!