रास नहीं आ रही कांग्रेस

June 28 2010


‘फिाा में इतनी घुटन है कि आज घबराकर, चिराग पूछ रहे हैं कि हवा कब आएगी’ त्राहिमाम करती जनता और शोले बरसाती महंगाई, पेट्रो पदार्थों के दाम फिर से बढ़ गए हैं, पर प्रमुख विपक्षी पार्टी भाजपा को अपने घर के झगड़ों से ही फुर्सत नहीं, जैसे लोगों के टीस पर सियासी रोटी सेंक रही है कांग्रेस। अभी ताजा-ताजा अपने युवराज का 40वां जन्मदिवस मनाकर ठीक से फारिग नहीं हो पाई है देश की सत्तारूढ़ पार्टी। और वैसे भी युवराज को स्वदेश में अपना जन्मदिन मनाना कभी रास नहीं आया है, अपने दो नजदीकी मित्रों के साथ जब राहुल ने लंदन जाने के लिए 17 जून को वर्जिन की वीए 301 लाइट पकड़ी तो सब तयशुदा कार्यक्रम के मुताबिक ही था। लंदन में उनकी जन्मदिन की पार्टी में मां सोनिया भी शरीक हुईं और बहन प्रियंका भी अपने बच्चों के साथ। सोनिया राहुल के जन्मदिन के एक दिन पहले लंदन पहुंची और उनका जन्मदिवस मना अगले दिन की फ्लाइट से दिल्ली लौट आईं, प्रियंका एक सप्ताह रूक कर लौटीं और राहुल को अभी लौटना है अपने दिवास्वप्नों से भारत की जमीनी हकीकत पर, वे कांग्रेस के देदीप्यमान नक्षत्र हैं, कांग्रेस-पोषित देश को उनसे उमीदें भी बहुत है, यकीनन ये कागज की कश्तियां भी बहुत काम आएगी, जिस दिन तुम्हारे शहर में सैलाब आएगा, सैलाब गरीब-गुरबों के आंसुओं का।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!