राष्ट्रपति बनेंगे अडवानी? |
May 26 2013 |
अडवानी कैंप भले ही अपने पुरोधा को भगवा पार्टी में उन्हें प्रधानमंत्री का सबसे सशक्त उम्मीदवार ठहरा रहा हो, पर अडवानी को लेकर संघ के इरादे कुछ और हैं। सूत्र बताते हैं कि संघ का मंतव्य अडवानी को लेकर बड़ा साफ है। एक तो उन्हें लगता है कि अडवानी अब इतने खर्च हो चुके हैं कि 2014 में उनके ऊपर दांव लगाना खतरे से खाली नहीं रहेगा। दूसरा उनका चेहरा सामने रखने से युवा और फ्लोटिंग वोटर्स बिदक सकते हैं। चुनांचे संघ को लेकर एक ताजातरीन राय यह बनी है कि अगर 2014 के चुनाव में भाजपा का प्रदर्शन अच्छा रहता है उसके पास अच्छी सीटें आ जाती हैं तो फिर अडवानी को एनडीए की ओर से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया जा सकता है। क्योंकि अडवानी के प्रति न सिर्फ कांग्रेस का रूख नरम है अपितु सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह भी उनकी जी खोलकर तारीफ करते हैं। |
Feedback |