राज को भाजपा का साथ

February 27 2013


राज ठाकरे की भाजपा से बढ़ती नजदीकियां कांग्रेस व एनसीपी को रास नहीं आ रही हैं। अभी पिछले दिनों उद्योगपति गौतम अदानी के पुत्र के विवाह के मौके पर गोवा में डिनर टेबल पर राज ठाकरे को नरेंद्र मोदी और नितिन गडकरी से बतियाते देखा गया। ये बेहद घुल-मिल कर बातें कर रहे थे। चुंकि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव सिर पर हैं इसे देखते हुए राज ठाकरे और उध्दव ठाकरे दोनों ही धुंआधार रैलियां कर रहे हैं। पिछले दिनों उध्दव की रैली जालना में और राज की सभाएं सोलापुर, कोल्हापुर, और कोंकण में हुईं। राज की सभाओं में युवाओं की काफी मौजूदगी देखी गई और राज ने उत्तर भारतीयों के बजाए सीधे एनसीपी और उनके मंत्रियों पर निशाना साधना शुरू कर दिया है। राज का मीडिया मैनेजमेंट भी राज्य की सत्ताधारी पार्टियों को चकित करने वाला है। चुनांचे कांग्रेस व एनसीपी दोनों ही पार्टियां नहीं चाहती हैं कि किसी भी भांति राज व भाजपा की नजदीकियां बढ़े।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!