राजनाथ से मिलीं जया प्रदा |
August 31 2013 |
पिछले दिनों सपा सांसद जया प्रदा भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह से मिलने आ पहुंची और उन्होंने इच्छा जताई कि वो भाजपा के टिकट पर रामपुर संसदीय सीट से चुनाव लड़ना चाहती हैं। पर वे राजनाथ से एक फेवर चाहती थीं और वह यह कि ‘कैश फॉर वोट’ मामले में भाजपा खासकर राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष अरूण जेटली अमर सिंह के प्रति अपना रवैया थोड़ा लचीला कर लें। राजनाथ ने जया प्रदा को भरोसा दिलाया है कि वे इस बारे में जेटली से जरूर बात करेंगे और उन्हें इत्तला भेज देंगे। |
Feedback |