राजनाथ चले अमेरिका

July 14 2013


भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह अपनी इमेज बदलने की कवायद में जुटे हैं, जब से नितिन गडकरी, सुषमा स्वराज व अरूण जेटली जैसे भगवा दिग्गज पीएम पद की रेस से बाहर हो गए हैं, यूपी के इस ठाकुर नेता की बल्ले-बल्ले है। वे एग्रेसिव हुए हैं, हाईटेक हुए हैं और अतिशय आत्मविश्वास से लबालब भर गए हैं। ‘यूएस स्टेट डिपार्टमेंट’ के बुलावे पर राजनाथ 22 जुलाई को अमेरिका जा रहे हैं। उनकी इस यात्रा को तय करवाने में संघ के राम माधव का सबसे बड़ा हाथ है। राम माधव से अमेरिकी प्रशासन के पहले से ही बहुत मधुर रिश्ते हैं। राजनाथ इन दिनों पूरे देश का दौरा कर रहे हैं और राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय मसलों पर खुल कर अपनी राय रख रहे हैं। चुनांचे मुद्दा इशरत का हो या डॉलर के मुकाबले रूपए की पतली होती हालत का, आपको इन मुद्दों पर राजनाथ जी के खुले विचार सुनने को मिले होंगे। अब वे अमेरिका जाकर और खुलना चाहते हैं, कुछ इतना कि अमेरिकी हितों व महत्त्वाकांक्षाओं को अपने अंदर समाहित कर सकें।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!