राजनाथ की नई टीम |
March 05 2013 |
आने वाले 3-4 दिनों में राजनाथ सिंह अपनी नई टीम का ऐलान कर सकते हैं। सूत्र बताते हैं कि 3 और 4 मार्च की शाम को रामलाल, गडकरी व राजनाथ की नई टीम को लेकर एक अहम बैठक होने वाली है। समझा जाता है कि 4 मार्च तक राजनाथ की नई टीम के नाम फाइनल हो जाएंगे फिर इस लिस्ट को रस्मी तौर पर अडवानी, सुषमा स्वराज, अरूण जेटली, नरेंद्र मोदी, मुरली मनोहर जोशी, वेंकैया नायडू और अनंत कुमार को दिखलाई जाएगी और नई टीम पर उनकी औपचारिक सहमति लेने के उपरांत आने वाले एक-दो राो में राजनाथ की नई टीम की घोषणा हो सकती है। |
Feedback |