राजनाथ की नई टीम

February 06 2013


भाजपा के नवनियुक्त अध्यक्ष राजनाथ सिंह अपनी टीम के गठन में अभी से जुट गए हैं। राजनाथ की नई टीम की घोषणा मार्च में हो सकती है। धमर्ेंद्र प्रधान व जे.पी.नङ्ढा के ऊपर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। खासकर प्रधान को लेकर भाजपा में यह जुमला इन दिनों परवान चढ़ गया है कि ‘जहां जहां पैर पड़े संतन के…’ यानी उत्तराखंड, कर्नाटक, झारखंड जिन-जिन राज्यों की जिम्मेदारी प्रधान को सौंपी गई है वहां पार्टी की मिट्टी पलीद हो गई है। संघ व राजनाथ के दरम्यान नई टीम को लेकर बातचीत का आगाा हो चुका है। संघ चाहता है कि राजनाथ अपनी टीम में ग्लैमरस चेहरों की बजाए पार्टी कार्र्यकत्ताओं पर ज्यादा ध्यान दे। मसलन नए पार्टी महासचिव के रूप में मुरलीधर राव, अमित शाह, वरूण गांधी के नाम चल रहे हैं। अमित शाह का नाम अडवानी कैंप चला रहा है। अमित शाह को लेकर राजनाथ उहापोह की स्थिति में है क्योंकि अमित शाह दिल्ली में रह कर गडकरी विरोधियों का ध्रुव बन सकते हैं। इनकी गिरफ्तारी की भी संभावनाएं हैं। सो, राजनाथ के मन में शाह को लेकर दुविधा बरकरार है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!