राजनाथ आहत

November 28 2009


लेकिन कल्याण सिंह को पार्टी में लेने से भाजपा ने मना कर दिया है। अडवानी स्वयं इस राय के बताए जाते हैं कि जितनी भी जल्दी हो सके गोविंद और उमा को एनडीए से जोड़ा जाए और इस बाबत उमा ने बकायदा एक पत्र भी लिखा है। मगर इस पूरे अभियान से शिवराज सिंह चौहान की बनियान ढीली पड़ रही है,चौहान कह रहे हैं कि जब मध्य प्रदेश में सरकार अच्छी-भली चल रही है तो क्यों उसे डिस्टर्ब करते हो? वहीं कहीं भाजपा के विदाई कालीन अध्यक्ष राजनाथ सिंह यूपी के फैसलों से असंतुष्ट हैं। वैसे भी इस उपचुनाव में खासकर यूपी में भाजपा की जो दुर्गत हुई है उससे राजनाथ आहत बताए जाते हैं और अब वे अपना पूरा ध्यान यूपी पर लगाना चाहते हैं। सो इन्हीं वजहों से फिलहाल उमा का भाजपा में आना टल गया है, सो भाजपा में उमा के शुभचिंतकों ने उन्हें सुझाव दिया है कि फिलहाल अपनी क्षेत्रीय पार्टी को वे एनडीए गठबंधन में शामिल करा लें और जब बाद में हालत ठीक हो जाएं तो उमा को भाजपा में शामिल करा दिया जाए।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!