रथ यात्रा की गाइडलाइन |
October 16 2011 |
अडवानी की रथ यात्रा की शुरूआत में ही यात्रा के संयोजकों ने एक गाइडलाइन तैयार की है जिसके मुताबिक मंचासीन होने की स्थिति में प्रथम पंक्ति में अडवानी के साथ प्रतिभा, अनंत कुमार और दीपक चोपड़ा बैठेंगे, भाजपा के अन्य सीनियर नेता दूसरी पांति में बैठेंगे। साथ ही यह भी ताकीद की गई है कि भीड़ का अभिवादन स्वीकार करने के लिए सिर्फ अडवानी, प्रतिभा व चोपड़ा ही हाथ हिलाएंगे, अन्य कोई नेता नहीं। |
Feedback |