रजनी भी हैं एंग्री

May 08 2011


जगन मोहन की तरह रजनीकांत भी भाजपा नेताओं पर लाल पीले हो रहे हैं, जब पिछले दिनों रजनी के स्वास्थ्य का हाल-चाल पूछने एस.गुरुमूर्ति उनसे मिले तो यकबयक भाजपा के एक शीर्ष नेता के प्रति दक्षिण के इस सुपरस्टार का गुस्सा फूट पड़ा, बोले-‘ये (भाजपा वाले) मेरे नाम का क्यों बेजा इस्तेमाल कर रहे हैं, अगर मुझे जाना ही था तो देश की सबसे बड़ी राष्ट्रीय पार्टी से पहले ही मेरे पास ऑफर आ चुका था। भाजपा वालों के तो मैं फोन भी लेना पसंद नहीं करता।’ उल्टे पांव लौट आए गुरुमूर्ति अपनी मांद में।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!