येचुरी की कांग्रेसी मजबूरी

August 07 2012


माकपा पोलित ब्यूरो के एक अहम मेंबर सीताराम येचुरी इन दिनों बांग्ला और मलयाली न्यूज चैनलों से भयाक्रांत हैं। इनके टीवी कैमरों को लाख लानतें भेजते हैं, दूर-दूर से सलाम करते हैं। अप्रैल-मई महीने के दौरान अप्रत्याशित तौर पर येचुरी की 10 जनपथ में मैडम सोनिया गांधी के साथ हुई 4 गुपचुप बैठकों को एक बंगाली खबरिया चैनल ने प्रमुखता से दिखा दिया। इतनी प्रमुखता से कि पार्टी जनों की छोड़िए विरोधी पार्टी नेत्री ममता बनर्जी भी अलर्ट हो गईं और राम-राम करते सीताराम ने यूं खुल्लम-खुल्ला मैडम से मेल-मुलाकात से तौबा कर ली है। पर कुछ तो खिचड़ी पक रही है और दस जनपथ तक येचुरी जी को अपना संदेशा पहुंचाना ही है, सो उन्होंने एक दूसरा रास्ता ढूंढ निकाला है। सूत्रों की मानें तो वे अब जेपीसी की मीटिंग के दौरान चेयरमैन के चैंबर में या पार्लियामेंट एनेक्स में कांग्रेस के सबसे चतुर रणनीतिकार अहमद पटेल के माध्यम से मैडम तक अपना संदेशा पहुंचा देते हैं। पर लगता नहीं दीदी इन बातों से अनजान हैं। क्योंकि उनके सूत्र येचुरी की पल-पल की खबर रख रहे हैं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!