युवराज हैं नाराज

November 19 2011


राहुल के हेलीपैड तक पहुंचने के लिए एसपीजी ने जिन नेताओं को इजाजत दे रखी थी उसमें रीता बहुगुणा, जितिन प्रसाद, प्रमोद तिवारी, राजीव शुक्ला और आरपीएन सिंह शामिल थे। बैरीकेड के दूसरी ओर से इलाहाबाद विश्वविद्यालय में स्टूडेंट यूनियन नहीं बनने दिए जाने से नाराज कुछ लड़कों का समूह हाथ में काले झंडे लेकर राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी कर रहा था।उसमें से एक लड़का भागकर बैरीकेड पार कर हेलीपैड की ओर लपका। वहां जब तक पुलिस वाले पहुंच पाते उससे पहले जितिन, प्रमोद तिवारी, आरपीएन सिंह पहुंचे और उस छात्र को पीटना शुरू कर दिया। उसको पीटे जाने से राहुल भी खुश नहीं थे। बाद में मुलायम और अखिलेश ने साफ कर दिया कि वह सपा का कार्र्यकत्ता नहीं था। यानी सपा कांग्रेस की ओर दोस्ती का हाथ बढ़ाए रखना चाहती है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!