युवराज का राज

April 22 2010


मौजूदा आईपीएल सीजन के बाद कई बड़े स्टार खिलाड़ी अपनी टीम बदल सकते हैं, मसलन पंजाब की किंग्स इलेवन की कप्तानी से हटाए जाने से नाराज चल रहे युवराज सिंह सहारा की पुणे टीम ज्वॉयन कर सकते हैं, मुमकिन है कि उन्हें टीम का कैप्टन भी बना दिया जाए, पहले यूवी मुंबई के लिए कोशिश कर रहे थे पर वहां तमाम दोस्ताना के बावजूद सचिन तेंदुलकर ने उन्हें घास नहीं डाली, सो यूवी ने पुणे का रूख कर लिया। इसी प्रकार सौरभ गांगुली भी शाहरूख की केकेआर को अलविदा कह सहारा श्री का दामन थाम सकते हैं यानी वे भी सहारा की पुणे टीम का हिस्सा हो सकते हैं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!