युवराज का बदलता मिजाज |
September 18 2011 |
बदलते वक्त ने राहुल को भी बदल दिया है, उनकी सियासी सोच भी बदली है और सियासी भाव-भंगिमाएं भी। पिछले दिनों सेंट्रल हॉल में राहुल यूपी के बांसगांव के युवा भाजपा सांसद कमलेश पासवान से चलते-चलते बतिया रहे थे, कि पीछे से राज्य मंत्री आर.पी.एन.सिंह ने राहुल को आवाज लगाई-‘सर वह यूपी वाला पेपर आपने देख लिया…।’ राहुल यह बात अनसुनी कर आगे बढ़ते रहे कि मंत्री जी भाग-भाग कर राहुल के एकदम सामने आ गए और अपना वही सवाल उनसे दुहरा दिया, राहुल ने चुभती नजरों से अपने कांग्रेसमैन की तरफ देखा और बेहद तल्खी से कहा-‘पढ़ लूंगा तो बता दूंगा।’ और आगे बढ़ गए, जबकि कल तक यही राहुल अपनी मंडली के लोगों से चहक कर बतियाते देखे जाते थे। कुछ तो ऐसा हुआ है जिसने राहुल को अपने पैंतरे बदलने पर मजबूर कर दिया है। |
Feedback |