यंग होता योजना आयोग |
September 18 2011 |
‘बुङ्ढों का अड्डा’ कहे जाने वाले योजना आयोग का चेहरा-मोहरा बदलने की कवायद शुरू हो चुकी है, जो कहीं न कहीं इस बात का संकेत है कि आगामी लोकसभा चुनाव कांग्रेस राहुल के नेतृत्व में ही लड़ेगी। क्योंकि योजना आयोग अपने 12वें प्लॉन (2012-17) की तैयारियों में युवा भावनाओं व आकांक्षाओं, कोर् मूत्त रूप देना चाहता है जिसके लिए बकायदा योजना भवन में 20 से 30 वर्ष के नौजवानों की बड़े पैमाने पर कंसलटेंट के तौर पर भर्ती हुई है। इस योजना को न सिर्फ योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह की हामी है बल्कि योजना राज्य मंत्री अश्विनी कुमार इस मामले में काफी उदारता व सक्रियता बरतते देखे जा सकते हैं, यहां तक कि योजना भवन के पार्किंग लॉट में एक खास जगह आरक्षित है जहां बोर्ड लगा है ‘केवल यंग प्रोफेशनल्स के लिए।’ |
Feedback |