मोदी से उगाही की कोशिश |
April 10 2011 |
आईपीएल का नया हंगामा शुरू हो चुका है। पर इसके पूर्व कमिश्नर ललित मोदी मुश्किलों से बाहर निकलते नजर नहीं आते। फिलहाल मोदी परिवार सहित लंदन में हैं। उन पर पहले से ही कई मुकदमे चल रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि पिछले दिनों ललित ने वसुंधरा राजे को फोन कर बताया कि उन्हें भारत का एक कारोबारी जो खुद को एक केंद्रीय मंत्री का करीबी बताता है, उनसे फोन कर 50 करोड़ रूपयों की मांग कर रहा है। मोदी को वह कारोबारी, कथित तौर पर धमकी दे रहा है कि अगर उन्होंने पैसों का भुगतान नहीं किया तो केंद्रीय मंत्री विदेश मंत्रालय को पत्र लिखकर उनके ऊपर कई नए मुकदमे चलाने की हरी झंडी दे सकते हैं, सनद रहे कि ज्यादातर मामले ईडी से जुड़े हुए हैं। |
Feedback |