मोदी बनाम राजनाथ |
March 05 2013 |
बाहर से मोदी और अंदर से विरोधी, भाजपा के चमकते नक्षत्र नरेंद्र मोदी के साथ राजनाथ सिंह बस यही सुलुक कर रहे हैं। पार्टी के विभिन्न फोरम पर एक ओर जहां राजनाथ सिंह नरेंद्र मोदी के तारीफ में कसीदें पढ़ रहे हैं, अपनी बहकी भाव-भंगिमाओं से नमो की मान-मर्यादा को नया आकाश मुहैया करा रहे हैं। वहां अंदर से मोदी के पैरों के नीचे की जमीन खिसकाने में जुटे हैं। राजनाथ की अगुआई में भाजपा के दिगगज नेताओं का एक जमावड़ा यह सुनिश्चित करने में जुटा है चाहे जो हो मोदी को पार्टी का पीएम कैंडिडेट प्रोजेक्ट नहीं करना है। इसके लिए मोदी को यह झुनझुना थमाने की तैयारी है कि उन्हें पार्टी की ‘कैंपेन कमेटी’ का सिरमौर बनाया जाएगा, पर सूत्रों की मानें तो मोदी इसके लिए तैयार नहीं। आखिरकार राजनाथ सिंह की इन बदली भाव-भंगिमाओं का राज क्या है? सूत्र बताते हैं कि राजनाथ के एक करीबी ज्योतिषी ने भविष्यवाणी की है कि 2014 का साल आते-आते राजनाथ का सितारा अपनी बुलंदी पर पहुंच जाएगा और पार्टी में अपने समकक्ष नेताओं को धत्ता बताते हुए वे पीएम की कुर्सी पर काबिज हो सकते हैं। |
Feedback |