मोदी पर नई मुसीबत

August 29 2010


आईपीएल के बर्खास्त कमिश्नर ललित मोदी पर शिकंजा कसने के लिए बीसीसीआई नई जुगत भिड़ा रही है। बीसीसीआई का मानना है कि ललित मोदी की सांठ-गांठ कुछ बड़े सटोरियों से थी, बीसीसीआई मोदी व सट्टेबाजों के इसी कनेक्शन का पता लगाने में जुटी है और साथ ही इस पहलू का भी अध्ययन कर रही है कि आखिर मोदी क्यों बार-बार कह रहे हैं कि उन्हें अंडरवर्ल्ड से अपनी जान का खतरा है, क्या इस मामले का भी कोई ‘सट्टेबाजी एंगल’ है? बीसीसीआई को यह सवाल भी बारंबार साल रहा है कि आखिर मोदी ने क्यों आईपीएल के प्रारंभिक 2 वर्षों में आईसीसी की एंटी-करप्शन यूनिट की सेवाएं नहीं ली? क्यों उन्होंने कुछ स्थानीय एजेंसियों की सेवाएं ले ली, जिन्हें इस कार्य का कोई पूर्व अनुभव नहीं था? जांच से भयभीत मोदी लंदन, अन्य यूरोपीय देशों तथा साउथ अफ्रीका का चक्कर तो लगा रहे हैं पर भारत आने से बच रहे हैं। जो लोग भारत में ललित मोदी के लिए जोरदार लॉबिंग में जुटे हैं उनमें अंकुर चावला और आरिफ मोहम्मद खां के साले एजाज का नाम लिया जा रहा है। एजाज सलमान खुर्शीद के करीबियों में भी शुमार होते हैं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!