मोदी की मुश्किलें अंतहीन |
October 19 2010 |
ललित मोदी के लिए आने वाले दिन और मुश्किलों भरे हो सकते हैं। अब तो ललित मोदी के करीबी नेतागण उनका फोन तक लेने से गुरेज कर रहे हैं, यहां तक कि मोदी के पुराने अभिन्न मित्र प्रफुल्ल पटेल तक ने नजरें बदल ली है। सो अब मजबूरी में ललित की पत्नी मीनल आइसलैंड, फिनलैंड और रूस से टूट कर अलग हुए छोटे-छोटे मुल्कों के चक्कर लगा रही हैं कि किसी छोटे-मोटे देश की भी कैसे कर नागरिकता हासिल हो जाए, इसके लिए मोदी कोई भी कीमत देने को तैयार हैं। |
Feedback |