मोदीमय हुए नीतीश सखा |
July 14 2013 |
नीतीश कुमार के एक कॉलेज के दिनों के साथी और एक पूर्व आईपीएस अफसर किशोर कुणाल जिन्हें नीतीश के सात वर्ष पूर्व बिहार की सत्ता संभालते ही ‘बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद’ का पहला प्रशासक और बाद में अध्यक्ष बनाया, उन्हे राज्यमंत्री का दर्जा दिया। आज वे नीतीश से इस कदर नाराा हैं कि वे उनके कट्टर सियासी शत्रु नरेंद्र मोदी से मिलने गांधीनगर जा पहुंचे। ‘बोधगया मंदिर’ और कुणाल के नियंत्रण वाला पटना का ‘महावीर मंदिर’दोनों ही आतंकी निशाने पर हैं। बोधगया में आतंकी हमला होने के बावजूद नीतीश ने अब तलक महावीर मंदिर को कोई सुरक्षा नहीं दी है, कुणाल से मोदी ने कहा है कि वे जब भी बिहार आएंगे उनका पहला कदम पटना के महावीर मंदिर में ही पड़ेगा। इस बात से उत्साहित कुणाल नीतीश की नाराागी की परवाह न करते हुए अब हर सार्वजनिक मंच पर मोदी की भूरि-भूरि प्रशंसा कर रहे हैं। |
Feedback |