मोइली के सिर मूसली

January 13 2010


तेलंगाना के तेल की कड़कती कड़ाही में कई और राजनीतिक बली हो सकती हैं, सबसे ताजा नाम आंध्र के कांग्रेस प्रभारी एम.वीरप्पा मोइली का है, जिनके ऊपर आरोप लग रहे हैं कि राजशेखर रेड्डी के आकस्मिक निधन के बाद वे न तो जगन की उद्दात महत्वाकांक्षाओं को कंट्रोल कर पाए और न ही सुलगते तेलंगाना के मुद्दे को। चुनांचे मोइली का विदाई गीत लिखा जा चुका है और उनकी जगह आंध्र का प्रभारी या तो गुलाम नबी आजाद को या फिर दिग्विजय सिंह को बनाया जा सकता है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!