मुश्किल है अमर की डगर

May 15 2011


अमर सिंह के लिए कांग्रेस की संभावनाओं के द्वार पर अब भी अनिश्चय का ताला जुड़ा हुआ है, सूत्र बताते हैं कि वे पिछले 3-4 महीनों से राहुल गांधी से मिलने का समय मांग रहे थे, पर उन्हें समय नहीं मिला। सो, जब उन्हें पता चला कि भट्टा पसरौल गांव में किसानों की मांगों के समर्थन में राहुल धरने पर बैठे हैं तो अमर ने सीधे ग्रेटर नोएडा की ओर रुख कर लिया। पर उन्हें वहां राहुल के बजाए दिग्विजय, हाशमी, राज बब्बर व रीता बहुगुणा जोशी ही मिल पाए, अमर उनके साथ ही दो घंटे तक वहीं जमे रहे, पर राहुल से गुफ्तगु मुमकिन नहीं हो पाई, जैसा कि एक कांग्रेसी नेता कहते हैं कि-‘वे (अमर) अब हमारे लिए महज पेपर नेपकिन रह गए हैं, पर उनकी हसरत रूमाल बनने की थी, जब से अमर ने अपने लरजते जिगर को अपनी आंखों के साथ चस्पां कर लिया है।’

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!