मुलायम के प्रति क्यों मुलायम हैं कांग्रेस? |
April 22 2012 |
मनमोहन सिंह से अखिलेश यादव की मुलाकात काफी अच्छी रही। अखिलेश की लगभग सभी मांगों पर प्रधानमंत्री ने अपनी सहमति की मुहर लगा दी, साथ ही संबंधित मंत्रियों को भी निर्देश जारी कर दिया कि वे अखिलेश व यूपी सरकार को पूरा समर्थन दें। इससे दो बातें निकलकर सामने आ रही है कि आने वाले कुछ दिनों में सपा मनमोहन मंत्रिमंडल में शामिल हो सकती है और मुलायम सिंह देश के अगले रक्षा मंत्री हो सकते हैं। वहीं अखिलेश भी राहुल या कांग्रेस पर सीधे हमले से बच रहे हैं यहां तक कि अमेठी व रायबरेली से उन्होंने एक भी सपा विधायक को अपने मंत्रिमंडल में जगह नहीं दी है, इससे इस बात के संकेत मिलते हैं कि लोकसभा का अगला चुनाव सपा व कांग्रेस मिलकर लड़ सकती है। |
Feedback |