मुंडे की मुंडी |
October 20 2009 |
गोपीनाथ मुंडे की पुत्री अपने पिता के संसदीय क्षेत्र बीड के पर्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं, पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान इस विधानसभा सीट पर मुंडे ने कोई 50 हजार वोटों से बढ़त बनाई थी। सो, माना जा रहा है कि यहां से मुंडे पुत्री की जीत आसान होगी, वैसे भी वह पहले से अपने पिता की संसदीय सीट का जिम्मा संभालती रही है, और कंप्यूटर में प्रशिक्षित होने के बावजूद पिता की चीनी मिलों की देखभाल का जिम्मा भी उसी का रहा है। |
Feedback |