मिस्त्री का मैनेजमेंट

July 14 2013


यूपी के कांग्रेस प्रभारी मधुसूदन मिस्त्री राहुल गांधी के पसंदीदा नेताओं में शुमार होते हैं। राहुल उनके ‘इलेक्शन मैनेजमेंट’ के कायल हैं, 2009 के लोकसभा चुनाव में मिस्त्री ने देश भर के कांग्रेसी प्रत्याशियों को चुनाव प्रबंधन के नए गुर सिखाए थे और उन्हें यह भी बताया था कि चुनाव कैसे जीता जाता है। पर, गुजरात से वे 2009 में अपना ही चुनाव हार गए। खैर, इससे राहुल को उनकी प्रबंधन क्षमता पर संदेह नहीं हुआ, वे कांग्रेस संगठन में निरंतर आगे बढ़ते गए। कर्नाटक विधानसभा में जब उन्होंने अपनी पार्टी को जीत दिला दी तो यूपी का प्रभार दिग्गी राजा से लेकर उन्हें दे दिया गया। पर यूपी की जातीय राजनीति को समझने में उन्हें खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। उन्हें ग्रामीण यूपी यूपी को समझने में खासी मुश्किल हो रही है, कांग्रेसी कार्र्यकत्ता उनकी अजीबोगरीब शक्ल-सूरत देख कर चौंक जाते हैं। ज्यादातर लोगों को उनकी शक्ल अल्बर्ट आइंस्टीन से मिलती -जुलती लगती है, कोई उन्हें आदिवासी नेता करार देता है। यूपी जहां हर दो कोस पर बोली बदल जाती है मिस्त्री को वहां के कार्र्यकत्ताओं से संवाद स्थापित करने में खासी दिक्कत आ रही है, यह बात वे राहुल गांधी को भी बता चुके हैं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!