मानसून सत्र में बिलों की बरसात

July 31 2011


संसद के इस मानसून सत्र में कांग्रेस की एकमेव मंशा है कि संसद का काम-काज चले, क्योंकि पार्टी फूड सिक्यूरिटी बिल, लैंड रिफॉर्म बिल व कम्यूनल हारमनी बिल को लेकर गंभीर है। बैंकिंग, पेंशन व इंश्योरेंस सेक्टर में आर्थिक सुधारों की आंधी को यूपीए और रफ्तार देना चाहती है। डबल टेक्सेशन एडवोकेशन एक्ट को लेकर भी सरकार गंभीर है और इस बारे में एक कानून बनाना चाहती है जिससे अनिवासी भारतीयों को भी खुश किया जा सके। पर इन सबके लिए जरूरी है कि संसद सुचारू रूप से चले, इसीलिए जब शुक्रवार को संसदीय कार्य मंत्री पवन बंसल और उनके जूनियर राजीव शुक्ला लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज से मिलने उनके 8 सफदरजंग रोड स्थित निवास पर पहुंचे तो दोनों ही कांग्रेसी नेता उतने ही असहज लग रहे थे, पर सुषमा शांत थी, क्या यह तूफान से आने के पहले की शांति है?

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!