मानते नहीं मनमोहन

May 07 2013


पिछली दफे भी सीबीआई पर कोर्ट की तल्ख़ टिप्पणी से फैले ऊहापोह को कम करने के इरादे से कांग्रेसी सियासत के माने हुए चाणक्य और सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल बेहद आनन-फानन में सोनिया का एक खास संदेशा लेकर मनमोहन सिंह से मिलने पहुंचे और अपनी भावनाओं से प्रधानमंत्री को अवगत कराया कि कानून मंत्री अश्विनी कुमार को फौरन अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। पर सबको मालूम है कि ‘चंडीगढ़ क्लब’ के एक अहम मेंबर अश्विनी कुमार प्रधानमंत्री के कितने लाडले हैं। सो, प्रधानमंत्री ने अहमद पटेल से छूटते ही कहा कोर्ट की जो भी ‘ऑबरवेशन’ आई है वह सीबीआई को लेकर है, ना कि कानून मंत्री के बारे में। सो, ऐसे में उनका इस्तीफा देने का क्या औचित्य बनता है? दंग रह गए पटेल, औचित्य-अनौचित्य का ऐसा स्यापा मनमोहन सिह ने क्या कभी पहले अलापा था?

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!