माई नेम इज लाल |
February 10 2010 |
अडवानी जी की आंखों का ऑपरेशन हुआ है, ‘कैटरक’ का, जब उम्र 84 की हो तो शरीर में ऐसी छोटी-मोटी चूक तो लक्षित हो ही जाते हैं, पर अडवानी अपने स्वास्थ्य को लेकर सदैव कुछ ज्यादा ही सजग रहते हैं, और वैसे भी इस बात को जैसे अडवानी परिवार ने जज्ब ही कर लिया था कि अडवानी को ऐसी किसी मेडिकल प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ा है, पर मुंबई की डिजाइनर और अडवानी की मुंहलगी शाइना.एन.सी ने ठीक उसी रोज अडवानी को फोन कर इस बात का न्यौता भेज दिया कि उन्हें ‘माई नेम इज खान’ के एक स्पेशल शो में आना है। अब अडवानी कैसे बताएं कि आज ही उनकी आंखों का ऑपरेशन हुआ है, सो उन्होंने झट से शाइना से बहाना बनाया-‘चूंकि फिल्म पर काफी विवाद चल रहा है सो उनका ‘शो’ पर आना ठीक नहीं रहेगा।’ सो ‘शो’ पर अडवानी नहीं पहुंचे, बस पहुंचा उनका संदेशा। |
Feedback |