माइनिंग लॉबी का खेल

October 19 2010


प्रदेश की ताकतवर माइनिंग लॉबी से पंगा लेना भी येदुरप्पा को महंगा पड़ा था और तब से ही माइनिंग लॉबी ने येदुरप्पा सरकार को डगमगाने की ठान ली थी, जब से येदुरप्पा ने अपने एक महत्वपूर्ण निर्णय में लौह अयस्क के निर्यात पर रोक लगा दी तो रेड्डी बंधुओं से अलहदा बलडोटा और मोदी भी बिगड़ गए, और तब से इस ताकतवर माइनिंग लॉबी ने जैसे ठान ली थी कि येदुरप्पा सरकार को गिराकर जेडी(एस) के कुमारस्वामी समर्थित कांग्रेस की सरकार बनानी है। उपरोक्त उद्योगपतियों की कर्नाटक के अलावा आंध्र प्रदेश, ओडिसा और झारखंड में आयरन ओर की खानें हैं जहां से उनका करोड़ों का वारा-न्यारा होता है। शायद यही कारण रहा हो कि 32 विधायकों की खरीद-फरोख्त में कथित तौर पर तीन सौ बीस करोड़ झोंक दिए गए यानी प्रति विधायक दस करोड़ की रकम। चलिए सियासतदां का मान सम्मान जनता की नजरों में भले न बढ़ा हो पर उनकी खरीद-बिक्री की कीमत जरूर बढ़ गई है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!