मनमोहन को नोबल?

July 11 2010


अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के बाद नोबल शांति पुरस्कार पाने की चाह में हमारे चुपचाप प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी शामिल हो गए हैं, सबसे हैरत की बात तो यह कि नोबल पुरस्कार के लिए उनके नाम का प्रस्ताव स्वयं ओबामा कर रहे हैं, विश्वस्त सूत्र बताते हैं कि यह पुरस्कार डा. मनमोहन सिंह को अपने शासनकाल के चौथे वर्ष में मिल सकता है यानी आज से कोई दो वर्ष बाद। अब पूछने वाले फिजूल में पूछ रहे हैं कि हमारे प्रधानमंत्री ने विश्व शांति के लिए क्या किया है? जवाब उतना ही आसान है जो ओबामा ने किया है कि जिनके लिए उन्हें इस पुरस्कार से नवाजा गया,यानी जो चाहे अमरीका उसके आगे सब फीका।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!