मकर संक्रांति पर गडकरी की नई टीम

October 08 2012


अपने उपर हो रहे नित्य नए सियासी हमलों से बेख़बर भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी अपनी नई टीम के गठन की संभावनाएं टटोलने में जुट गए हैं। भाजपा के सूरजकुंड अधिवेशन के बाद गडकरी के दूसरे अध्यक्षीय टर्म की ताजपोशी का रास्ता प्रशस्त हो चुका है। चुनांचे वे अपनी नई टीम में अपेक्षाकृत नए चेहरों को जगह दे सकते हैं। पार्टी के अगले राष्ट्रीय महासचिव के रूप में वरूण गांधी, अमित शाह और स्मृति इरानी उनकी पहली पसंद बन कर उभरे हैं। अगर प्रजापति मामले में अमित शाह की गिरफ्तारी हो जाती है, तो फिर शाह को पद मिल पाना मुश्किल हो सकता है। राजीव प्रताप रूढ़ी और निर्मला सीतारमण की जिम्मेदारियां और बढ़ सकती हैं। बतौर प्रवक्ता कुछ नए चेहरे सामने आ सकते हैं। गडकरी अपनी नई टीम की घोषणा मकर संक्रांति यानी 14 जनवरी को कर सकते हैं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!