मंत्री पर शिकंजा |
September 29 2013 |
राजस्थान के एक युवा केंद्रीय मंत्री पर कंपनियों से खुलकर उगाही करने के आरोप लग रहे हैं। मंत्री जी की पत्नी एक एनजीओ चलाती हैं। कहा तो जा रहा है कि मंत्री जी चेक और कैश दोनों ही तरीकों से खुल्लम-खुल्ला पैसा ले रहे हैं, एनजीओ के नाम पर कंपनियों से चेक लिए जा रहे हैं और फिर उतनी ही रकम कैश में ले ली जाती है। समझा जाता है कि राजस्थान के ही कुछ उत्साही कांग्रेसी नेताओं ने इस मंत्रीजी की शिकायत 10 जनपथ से कर दी, पर सूत्र बताते हैं कि 10 जनपथ ने इस मामले को ज्यादा तूल नहीं दिया उल्टे शिकायतकत्र्ताओं से कहा गया कि चुनावी वर्ष में इतनी छोटी-छोटी बातों को वे तूल न दें, पर सरकार ने धीरे से यह मामला सीबीआई के सुपुर्द कर दिया है। |
Feedback |