मंत्री की अंधेरगर्दी

March 18 2012


कांग्रेस के एक प्रभावशाली मंत्री जो गांधी परिवार से अपनी नजदीकियों का अक्सर दंभ भरते हैं, इन दिनों उनका ज्यादातर वक्त नई दिल्ली के एक ऑलीशान होटल के भव्य सुइट में व्यतीत हो रहा है। जहां उन्हें हर किस्म के ऐशो आराम की सुविधा मुहैया कराई गई है, औद्योगिक घरानों को भी वे इन दिनों खुलेआम धमका रहे हैं, उनके मातहत काम करने वाली 79 बैच की एक आईएएस अधिकारी का उन्हें पूरा साथ मिला हुआ है। वह अधिकारी पहले एक नोट बनाती है कि फलां वस्तु का इंपोर्ट बंद कर देना चाहिए या फलां वस्तु की एक्सपोर्ट नीति बदल देनी चाहिए। पर जब प्रभावित उद्योग व उद्योगपति मंत्री जी से उनके सुइट में मिल लेता है, यथोचित चढ़ावा आ जाता है, तो अगले एक-दो सप्ताह में एक्सपोर्ट या इंपोर्ट पॉलिसी को लेकर मंत्रालय का नजरिया भी साफ पलट जाता है। यह खुलाखेल फर्रूखाबादी पिछले कई महीनों से चल आ रहा है। पर हमारे ईमानदार पीएम की इस ओर दृष्टि नहीं पड़ रही है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!