मंत्रिमंडल में फेरबदल का खेल

June 22 2010


केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल की सुगबुगाहट एक पुता राग पकड़ रही है, संसद के आगामी मॉनसून सत्र से पहले कैबिनेट में फेरबदल मुमकिन है। अजय माकन और जी.के.वासन की कांग्रेस संगठन में वापसी के संकेत मिल रहे हैं। अजय को दिल्ली का प्रभार मिल सकता है और वासन तमिलनाडु कांग्रेस के नए मुखिया घोषित हो सकते हैं। कुछ मंत्री ड्रॉप हो सकते हैं, कुछ नए चेहरों को मौका मिल सकता है। बी.के.हांडिक का मंत्रालय बदल सकता है, राजा का मंत्रालय बदल कर उन्हें रंक बनाने की तैयारी है। फारूख अब्दुल्ला अपने वर्तमान पोर्टफोलियो से नाखुश हैं, वो अपना मंत्रालय बदले जाने पर अडिग हैं, वे कश्मीर अफेयर या फिर पर्यटन मांग कर रहे हैं, शायद पर्यटन पर बात बन जाए। क्योंकि यूपीए सरकार ने उन्हें दो टूक बता दिया है कि उन्हें किसी भी सूरते हाल कश्मीर अफेयर नहीं सौंपा जा सकता। चुनांचे फारूक को पर्यटन से ही संतोष करना पड़ सकता है। अभी विदेश मंत्रालय में एस.एम कृष्णा के अधीनस्थ राज्य मंत्री की कुर्सी खाली है, जिस पर कभी शशि थरूर का कब्जा हुआ करता था, इस कुर्सी के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया व सचिन पायलट में घमासान है, कोई भी योध्दा बाजी मार सकता है।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!