भोली जनता की होली |
March 07 2010 |
सब ओर होली है, बिचारी जनता देश की भोली है, ख्वामखाह महंगाई-महंगाई चिल्लाती है, जानती है बेशक जब भी कांग्रेस आती है तो साथ महंगाई जरूर लाती है। बडी बिंदी वाली दीदी संसद में चीख-चीख कर कहती रही, घोटाला बडा है चीनी का, राजमाता के समक्ष इतना घोर प्रलाप, पर कुछ तो बात है कि नींद से जागती नहीं सरकार है। और जागे भी क्यों शरद भाऊ तो घोषित चीनी सम्राट हैं। कॉपरेटिव का रोना छोड़िए अकेले उनकी महाराष्ट्र में 7 चीनी मिलें हैं, उनके भतीजे अजित पवार ने भी अभी प्राइवेट चीनी मिल लगा ली है, अपरा साहब के बेटे ने भी प्राइवेट चीनी मिल लगा ली है, आपको जानकर आश्चर्य होगा कि महाराष्ट्र शुगर मिल्स ऑनर्स एसोसिएशन का अध्यक्ष कोई और नहीं बल्कि महाराष्ट्र सरकार में एनसीपी कोटे से मंत्री मोहिते पाटिल हैं, स्वयं मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण की भी कई चीनी मिलें हैं। सो चुगने वाले ने सारी गर्मी ऊपर ही ऊपर चुग ली, हमने जलाई थी आग पर मुट्ठी आई राख, क्यों नाहक शरद भाऊ को कोसते हो बिचारे कारोबारी पहले हैं कैबिनेट मंत्री बाद में। |
Feedback |