भूटान का मेहमान |
October 30 2011 |
एक प्रमुख मीडिया समूह ने भूटान नरेश और उनकी नव विवाहिता रानी साहिबा के सम्मान में दिल्ली के एक प्रमुख पंचतारा होटल मौर्या शेरेटन में एक जोरदार रिसेप्शन रखा। यह मीडिया समूह कुछ शिक्षण संस्थाएं भी चलाता है, और अपना एक स्कूल भूटान में भी खोलने को इच्छुक है। इस रिसेप्शन में दिल्ली के लगभग तीन सौ चुनींदा लोगों को आमंत्रित किया गया था। भूटान नरेशर् कुत्ता-पाजामा में थे और रानी साड़ी में जबकि नरेश इसी होटल के कॉफी शॉप में अक्सर जींस में नजर आते थे। रानी साहिबा को टि्वटर पर बने रहने का बहुत शौक है और राजा साहब को रानी के हर शौक का खूब ध्यान है क्योंकि उन्हें इस बात का बखूबी इल्म है कि रानी साहिबा उनसे उम्र में 11 साल छोटी हैं। |
Feedback |