‘भारत पर्व’ लंदन में

January 17 2011


सहारा परिवार का बहुचर्चित ‘भारत पर्व’ पहली बार लखनऊ से दिल्ली चलकर आया था, 27 जनवरी से 30 जनवरी तक इसका भव्य आयोजन दिल्ली में होना था, पर गैर बैंकिंग कंपनी सहारा पर सेबी की तिरछी निगाहें कुछ यूं पड़ी कि यह पूरा आयोजन ही खटाई में पड़ गया। अब आयोजकों ने इसे दिल्ली के बजाए लंदन में करने का निर्णय लिया है, अब यह ‘भारत पर्व’ मई के माह में भव्यतापूर्ण तरीके से लंदन में मनाया जाएगा, जिसमें बॉलीवुड के शहंशाह शाहरूख समेत इंडस्ट्री के कई चोटी के सितारे भाग लेंगे। सियासी दलों के अनेक प्रमुख नेताओं की उपस्थिति भी सुनिश्चित करने की चेष्ठा हो रही है। सहारा वालों के लिए यह दोहरी खुशी का मौका होगा, मध्य लंदन के हाइड पार्क इलाके के पार्क लेन में सहारा ने एक शानदार होटल ‘ग्रोवर्नर हाउस’ खरीदा है, मई में ही उसका भी उद्धाटन होना है। यह होटल लंदन में शाहरूख के बंगले के बिल्कुल करीब है, चुनांचे दोनों ही एक-दूसरे को ठीक तरीके से देखभाल भी कर सकते हैं।

 
Feedback
 
Download
GossipGuru App
Now!!